कुछ बातें जो समझ से परे.

Social Icons

November 22, 2011

कुछ बातें जो समझ से परे.

  • जब कोई व्यक्ति आ ही गया है तो लोग ये क्यू कहते है कि: "आ गये?"
  • बारिश अंदर तो होती नही तो लोग ये क्यू पुछते है कि: "बाहर बारिश हो रही है क्या?"
  • कोई दूसरे की आँखो से नही देखता और ना दूसरे के कानो से सुनता है फिर लोग ये क्यू कहते है कि: "मैने अपनी आँखो से देखा है या मैने अपने कानो से सुना है?"
  • राँग नंबर कभी इंगेज क्यू नही जाता?
  • जब हम जल्दी मे होते है तभी चौराहे पर लाल बत्ती क्यू मिलती है?
  • दवाई या फोन की दुकान पर लिखा होता है कि दुकान 24 घंटे खुली है तो फिर उसके दरवाजो मे ताला लगाने की जगह क्यू बनी होती है?
  • जो नेता अभी तक नेहरू परिवार पर वंशवाद का आरोप लगाते रहते थे वो अपने बेटे बेटियो को राजनीति मे क्यू ला रहे है?
  • बात बात पर अमेरिका, यूरोप की आलोचना करने वाले लोग फोन, टीवी, कार का इस्तेमाल क्यू करते है? जो की पश्चिमी देशो की देन है|

2 comments:

  1. वाह क्या बात है वाह.............

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी(comments) हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर उत्साह बढ़ाते रहें।