एक पुरानी कहावत है दो बिल्लिओ की लड़ाई में रोटी के मजे बन्दर लेता है ऐसा ही कुछ आजकल देखने को मिल रहा है इंटरनेट की दुनिया में आये दिन एक नया ऐप कोई न कोई लांच कर रहा है और पब्लिक मजे ले रही है|
इसी
क्रम में आगे बढ़ते
हुए सोशल मीडिया की
दिग्गज कंपनी मेटा (फेसबुक) ने अपना एक
नया ऐप थ्रेड्स बीते 06-जुलाई को
लांच कर दिया जिसकी
चर्चा काफी दिनी से
इंडस्ट्री में चल रही
थी और ऐसे कयास
लग रहे थे की
ये कुछ नायाब होगा
जो सोशल मीडिया को
एक नयी दिशा दे
सकता है कुछ इसको
टिकटोक का विकल्प भी
बता रहे थे
इंस्टा के इस नए ऐप के लांच होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया महज २ घंटे के भीतर 20 लाख और अगले 7-8 घंटे में यह अकड़ा करीब 1 करोड़ को पार कर गया हर कोई सिर्फ थ्रेड्स को डाउनलोड करके फटाफट अकाउंट बना लेना चाह रहा है माने ओपनिंग धमाकेदार हुयी लेकिन इस्तेमाल के बाद हाथ ज्यादा कुछ आया नहीं यह सीधे सीधे ट्विटर का प्रतिद्वंदी लग रहा है जिसकी सीधी टक्कर ट्विटर से है|
कैसे काम करता है थ्रेड्स?
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करके अपने इस्टाग्राम अकाउंट से सीधे लॉगिन करना है अलग से अकाउंट बनाने कि जरुरत नहीं |
थ्रेड्स ऐप
क्या वाकई में ट्विटर को टक्कर दे
पायेगा?
जैसा की सोशल मीडिया की दुनिया में हमेशा ऐसा होता रहा है कि कोई भी नयी चीज को लोग हाथो हाथ लेते है लेकिन केवल वायरल हो जाना किसी की सफलता तय नहीं करता जब तक की उसके फीचर यूसर्स को पसंद न आये हालांकि अभी यह अपने बाल्यावस्था में है अतः मेटा को यदि इसको सफल बनाना है तो पालन पोषण में काफी मेहनत करना पड़ेगा इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी |
लेकिन जो लोग पहले से ट्विटर पर है और उसका अच्छा इस्तेमाल कर रहे है उनके लिए कुछ ख़ास नहीं है इसमें थोड़े बहुत बदलाव के अलावा, जैसे ट्विटर में जहां वर्ड लिमिट 280 कैरेक्टर्स है तो थ्रेड्स में यूजर को 500 कैरेक्टर्स की लिमिट मिल रही है, टेक्स्ट के साथ यूजर्स लिंक, फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. और वीडियो लिमिट भी ट्विटर के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है मतलब 5 मिनट की |
मास्टरस्ट्रोक
क्या है?
अपने इंस्टाग्राम के 200 करोड़ यूसर्स को सीधे थ्रेड्स के साथ जोड़ना मेटा का मास्टरस्ट्रोक है क्युकी ट्विटर को टक्कर देने की कोशिश पहले भी 1-2 बार हुयी है जिसमे एक बहुत बड़ा नाम KOO का शामिल है जिसको प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोमोट करने के बाद भी यूसर्स नहीं मिले वही गलती मेटा दोहराना नहीं चाह रहा होगा क्युकी आज के दौर में किसी ऐप पर नए यूसर्स लाना सबसे बड़ा चैलेंज है|
तो फिर करना क्या
है ?
करना
तो अब मार्क जुकरबर्ग
और एलन मस्क को
है जो वो कर
ही रहे है हमें
तो बस ऐप इनस्टॉल
करके समय समय पर
अपडेट करते रहना है
ताकि नए फीचर अगर
जुड़े तो उसका इस्तेमाल
करते रहे और जो
लोग ट्विटर से बोर हो
गए है उनके लिए
एक अच्छा विपल्प है अकाउंट बनाकर
फोल्लोवेर्स बढ़ाना शुरू करे बाकि
तो आने वाला वक़्त
बताएगा की ये धागा
टूटेगा, लटका रहेगा या
रस्सी की तरह मजबूत
बनेगा |
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी(comments) हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर उत्साह बढ़ाते रहें।