May 2014

Social Icons

May 26, 2014

क्यों होते है प्रोफाइल हैक और कैसे बचे इससे?

इन दिनों इंटरनेट की सबसे बड़ी समस्या हैकिंग का है, अभी कुछ दिन पहले तकरीबन 2लाख फेसबुक यूजर इसके शिकार हुए है सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि जीमेल, गूगल लिंक्डइन के यूजर भी परेशान है इस समस्या से ज्यादातर फेसबुक यूजर की समस्या है कि या तो उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है या उनकी वॉल पर किसी ने कोई भी सामग्री (अश्लील फोटो या मैसेज) पोस्ट कर दी है जिससे फेसबुक फ्रेंड्स के सामने गलत इमेज बनती है।

किसका होता है अकॉउंट हैक?

अकाउंट हैक की कोशिश उन यूजर के साथ ज्यादा हो रही है जिन्हें कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज कम है या जो अपना पासवर्ड बदलते ही नहीं हैं। या फिर बिना सोचे समझे सभी मेल, मैसेज या लिंक को ओपन कर देते है जिसकी वजह से उनका पासवर्ड हैकर तक बड़े आसानी से पहोच जाता है या फिर ऐसे लोग वायरस के शिकार होते है |

इनसब से बचने के तरीके:
एक्सपर्ट मानते हैं कि आजकल इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग का चलन ज्यादा हो गया है। कोई भी व्यक्ति इंटरनेट न जानते हुए भी फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने लगता है। ऐसे व्यक्तियों को बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज होना बहुत जरूरी है उसके बाद ही उन्हें इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए।

अगर हम छोटी छोटी बातो का ध्यान रखते हुए इंटरनेट इस्तमाल करे तो हैकिंग की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है जैसे -
  • किसी दोस्तों की तरफ से मैसेज आता है तो उसे प़ढ़कर व समझकर ही क्लिक करें क्योंकि उसमें वायरस हो सकता है। यदि समझ नहीं आए तो उसे डिलीट कर दें। या फिर तुरंत ही उस व्यक्ति को सूचित करें जिसके अकाउंट से वॉल पर पोस्ट हुआ है।
  • ई-मेल पर कोई लिंक आती है तो उसे भी क्लिक न करें।
  • समय समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहे |
  • पासवर्ड हमेशा ऐसा चुने जिसका आसानी से अंदाजा न लगाया जा सके (नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर इन सबको पासवर्ड बनाने से बचे)
  • अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड स्पेशल करैक्टर (@, #, &, etc.) के साथ हमेशा अच्छा माना जाता है जैसे – Name@8756, Alpha#1234, eXample@9812, example&1254
  • फेसबुक एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो पहले परमिशन मांगी जाती है यहां यह जान लें कि सामने वाला क्या-क्या जानकारी हमारी प्रोफाइल से ले सकता है।
  • यदि सामने वाला यूजर डिटेल में जानकारी लेता है तो उस एप्लीकेशन को यूज करने से बचें।
  • यदि आप फेसबुक वॉल पर कोई ऐसा फोटो देखते हैं जो गलत है या अच्छा नहीं है तो आप उस फोटो और मैसेज को रिपोर्ट एब्यूस पर क्लिक कर दीजिए। यदि फेसबुक टीम को लगेगा कि इस फोटो और मैसेज को ज्यादा लोग एब्यूज मार्क कर रहे हैं तो वे इन्हें हटा देते हैं।
  • यदि किसी व्यक्ति का आईडी हैक हुआ है और हैकर उसकी प्रोफाइल का मिस यूज कर रहा है तो तुरंत ही पुलिस थाना और सायबर सेल के ऑफिस में शिकायत दर्ज करें।
  • फेसबुक यूजर प्रायवेसी सेटिंग एनेबल करें ताकि आप अपने प्रायवेट नेटवर्क मजबूत बना सकें ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी वॉल पर पोस्ट न कर पाए और न ही आपने जो पोस्ट किया है वह देख पाए।


“गुल्लक कामना करता है की आपका अकॉउंट हैक न हो”

May 09, 2014

Funny Interview - Honest answers to Interview Questions.


Q1. Why did you apply for this job? 
A.  I have applied for many jobs along with this and you called me now. 

Q2. Why do you want to work for this company? 
A.  I have to work for some company who ever gives me a job, I don't have any specific company in mind. 

Q3. Why should I hire you? 
A.  You have to hire some one, you may give me a try. 

Q4. What would you do if this happened? 
A.  Well, it depends my mindset and mood at that situation.

Q5. What is your biggest strength? 
A.  Basically, daring to join any company who pays me well, without thinking of the fate of company.

Q6. What is your biggest weakness? 
A.   Girls.

Q7. What was your worst mistake, and how did you learn from it? 
A.  Joining my earlier company and learnt that I need to jump to get more money, so I am here today.

May 08, 2014

काहे से कि हम गाजीपुरिया है (Proud to be Ghazipurions)

गाज़ीपुरिया होने पर हमें गर्व है
काहे की-
हमलोग के यहाँ idiot नहीं "बकलोल"होता है।।

हमलोग कटने पे बोरोलीन लगाते हैं,क्यूंकि
Dettol से "परपराने" लगता है।।

हमलोग जान से नहीं ना मारते हैं
"मार के मुआ देते हैं"।।

हमलोग गला दबाते नहीं
"नट्टी टीप देते हैं"।।

हमलोग awesome काम नहीं करते
"गर्दा उड़ा देते हैं"।।

हमलोग tension में नहीं आते बस
"हदस" जाते हैं।।

हमलोग का bad day नहीं होता बस
"जत्रा खराब होता है"।।

हमलोग का कपड़ा धोया नहीं
"फिंचा" जाता है।।

हमलोग ताकत नहीं
"बरियारी" दिखाते हैं।।

हमारे लिए train चलती नहीं
"खुल" जाती है।।

हमलोग show off नहीं
"सुखल फुटानी" करते हैं।।

हमारे यहाँ कोई uncivilized नहीं होता
बस "चुहाड़"कहलाता है।।

हम कम् - प- टीसन (competition) नहीं करते 
काहे की "हमसे कोई जीत सकेगा नहीं" !!


नोट: ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रषिद्ध जिला है जो बनारस का पड़ोसी है

लेखक परिचय:
यह रचना हमारे मित्र विनीत त्रिपाठी जी ने भेजी है जो ग़ाज़ीपुर जिले के निवासी है, जिसे हमने अपने मेहमान पोस्ट (Guest Post) शृंखला में प्रकाशित किया है.