December 25, 2013
December 19, 2013
महाभारत अगर आज होती तो
"गुल्लक का यह पोस्ट आपको तभी समझ आयेगा जब आप महाभारत के पात्रों से परिचित होंगे"
महाभारत यदि आज के समय में हुयी होती तो सीन कुछ इस तरह से होता -
- संजय आँखों देखा हाल सुनाते हुए विज्ञापन भी प्रसारित करते और अरबपति हो जाते.
- "अंधे का पुत्र अँधा" ट्वीट करने के बाद द्रौपदी पर धरा 66A के तहतमुकदमा चलता
- अभिमन्यु को ज्ञान की प्राप्ति हो जाती कि चक्रव्यूह से निकलना IRCTC पर टिकट कराने से कईं गुणा आसान है
- भीष्म पितामह को बाणों की शैया पर लेटे हुए देख मीडिया वाले पूछते "आपको कैसा लग रहा है"
- आधार कार्ड बनवाने का जब कौरवों का नंबर आता तो बेचारे कार्ड बनाने वालो को मानसिक तनाव की वजह से छुट्टी लेनी पड़ जाती
- द्रौपदी के चीर-हरण का सीधा प्रसारण किया जाता
- दुर्योधन कहता कि द्रौपदी का चीरहरण इसलिए किया गया क्योंकि उसने उसको 'भैया" नहीं कहा
- बेचारे सौ कौरव सिर्फ 9 सस्ते गैस सिलेंडरो की वजह से भूखे मर जाते
- युद्ध की हार-जीत पर अरबों रूपये का सट्टा लगा होता
- चक्रव्यूह से एक दिन पहले सारे न्यूज़ चैनल चक्रव्यूह तोड़ने का तरीका प्रसारित करते
- तथाकथित कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता " कौरवों को इन्साफ दिलवाओ, पांडवों ने पूरे परिवार का नरसंहार किया" के पोस्टर लेकर इंडिया गेट पर बैठे होते
- "हस्तिनापुर पर कौन राज़ करेगा ?" नाम से टीवी कार्यक्रम डेली शॉप की तरह हर रोज़ न्यूज़ चेनलो पर चलता
- भीम का ऑफिशियली वोर्नवीटा से कॉन्ट्रैक्ट होता
- द्रोणाचार्य पर शिक्षा का अधिकार न लागू करने का केस चलता
"यह पोस्ट केवल व्यंग मात्र है इसे पढ़े, हँसे और भूल जाये कृपया दिल पे न लें.. " :)
Labels:
Funny,
humor and culture,
Jokes
December 04, 2013
और मै उसका और वो मेरी हो गयी
मै रोज दुआवो में उसे माँगा करता था एक दिन भगवन आये और बोले "क्या चाहिए तुम्हे"
मैंने भगवान से कहा,"बस उसे मेरी बना दो भगवन"
भगवन बोले ,"ठीक है पर सिर्फ 4 दिन के लिए, वो चार दिन तू बता"
मैंने कहा ठीक है -
'Summer Day'
'Winter Day'
'Rainy Day'
'Spring Day'
भगवान् confused हो गए बोले,"नहीं सिर्फ 3 दिन"
मैंने कहा,"ठीक है -
'Yesterday'
'Today'
'Tomorrow'
भगवन फिर Confused बोले,"नहीं सिर्फ दो दिन .
मैंने कहा ,"ठीक है -
Week Day और Weekend Day"
भगवान् फिर Confused बोले "नहीं सिर्फ 1 दिन"
मैंने कहा -"Everyday"
भगवान हसने लगे और बोले अच्छा बाबा मेरा पीछा छोड़ो।
जब तुम ऊसे ईतना चाहते हो तो भला कौन रोक सकता है।
और तब से मै उसका और वो मेरी हो गयी...
मैंने भगवान से कहा,"बस उसे मेरी बना दो भगवन"
भगवन बोले ,"ठीक है पर सिर्फ 4 दिन के लिए, वो चार दिन तू बता"
मैंने कहा ठीक है -
'Summer Day'
'Winter Day'
'Rainy Day'
'Spring Day'
भगवान् confused हो गए बोले,"नहीं सिर्फ 3 दिन"
मैंने कहा,"ठीक है -
'Yesterday'
'Today'
'Tomorrow'
भगवन फिर Confused बोले,"नहीं सिर्फ दो दिन .
मैंने कहा ,"ठीक है -
Week Day और Weekend Day"
भगवान् फिर Confused बोले "नहीं सिर्फ 1 दिन"
मैंने कहा -"Everyday"
भगवान हसने लगे और बोले अच्छा बाबा मेरा पीछा छोड़ो।
जब तुम ऊसे ईतना चाहते हो तो भला कौन रोक सकता है।
और तब से मै उसका और वो मेरी हो गयी...
Labels:
Funny,
humor and culture
Subscribe to:
Posts (Atom)