November 2012

Social Icons

November 23, 2012

अब करें जीरो बैलेंस में कॉल या एसएमएस


न्यूज पेपर पढ़ते पढ़ते मेरी नजर दैनिक भास्कर में छपे एक खबर पे रुक गयी जो मेरे बिचार में बोर करती खबरों में एक अच्छी खबर थी तो मैंने सोचा क्यों न गुल्लक के पाठको को भी इस खबर से रूबरू कराया जाय हो सकता है आप लोग इसका कुछ फायदा उठा सके |
खबर कुछ यूँ थी: "How to make a call or SMS even with zero balance in mobile"

मोबाइल यूजर्स के मामले में भारत नंबर 1 पर है। यहां करीब 96 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। कई यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से काल को सस्ती करने के लिए हर दिन अलग-अलग सिम का इस्तेमाल करते हैं।
इन सबके बीच कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी कॉल करना हो तभी आपके मोबाइल से बैलेंस खत्म हो जाए। साथ ही मोबाइल को रिचार्ज करने की सुविधा भी आस-पास न हो। ऐसे समय में किसी भी मोबाइल यूजर को अपना फोन बेकार लगने लगेगा।यूजर्स की ऐसी ही समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जीरो बैलेंस में कॉल या एसएमएस कर सकेंगे। और इमरजेंसी में खुद की मदद कर सकेंगे।टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ यूजर्स सीधे तौर पर उठा सकते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए आपको अलग से कोई एप्लीकेशन या फिर कोई ट्रिक के भरोसे भी नहीं रहना होगा।

देश की नंबर 1 मोबाइल कंपनी एयरटेल(Airtel) के यूजर्स को जीरो बैलेंस में कॉल करने की खास सुविधा मिली हुई है। इसके लिए यूजर को अपने फोन में *141# डॉयल करना होगा। नंबर डॉयल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन में 5 इमरजेंसी ऑप्शन दिखेंगे। इसमें से यूजर को कॉल मी बैक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप हर महीने 5 मैसेज इमरजेंसी के समय फ्री करने की सुविधा मिल जाएगी फिर चाहे आपके फोन में बैलेंस हो या न हो।
आईडिया(Idea) यूजर्स को भी बिना बैलेंस के इमरजेंसी में कॉल करने की सुविधा मिली हुई है। यूजर्स को इसके लिए अपने मोबाइल फोन से 53567 डॉयल करना होगा। डॉयल करने के बाद स्टेप को फॉलो करने पर यूजर को उसके मोबाइल में 3 रुपये का क्रेडिट बैलेंस मिल जाएगा। इस बैलेंस को आईडिया अगले रिचार्ज के टाइम यूजर के बैलेंस से अपने आप काट लेगी।
रिलायंस(Reliance) भी अपने यूजर्स को जीरो बैलेंस में भी कॉल या एसएमएस की सुविधा दे रहा है। हालांकि, अभी यह सुविधा केवल मेरा नेटवर्क सर्विस में ही है। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को ACT CC लिखकर 53739 पर एसएमएस भेजना होगा।
वोडाफोन(Vodafone) में भी कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती सुविधा है। हालांकि, इसमें आपको जीरो बैलेंस होने पर सेम नेटवर्क वाले अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बैलेंस उधार लेना होगा। इसके लिए मोबाइल स्क्रिन पर *131* एमआरपी* अपने दोस्त का नंबर डालना होगा। दोस्त की ओर से कंफर्मेशन मिलने पर आपको कॉल या मैसेज करने के लिए बैलेंस मिल जाएगा। हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको वोडाफोन को कुछ शुल्क देना होगा।

जीरो बैलेंस होने पर भी इमरजेंसी में कॉल या मैसेज की सुविधा बड़े काम की है। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सर्विस को फिलहाल अभी सभी मोबाइल कंपनियां नहीं दे रही हैं। लेकिन आने वाले समय में सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ओर से ऐसी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

November 05, 2012

भगवान राम और हमारी मिडिया


-->
भगवान राम जब अयोध्या लौट कर आये थे,यदि उस समय हमारी मिडिया रही होती तो प्रेस
कांफ्रेंस में कैसे कैसे सवाल करती
.....

-
आपके टीम के श्री हनुमान को लंका सन्देश
देने भेजा था पर उन्होंने वहाँ आग लगा दी...
क्या आपकी टीम में अंदरूनी तौर
पर वैचारिक मतभेद है?

- क्या हनुमान के ऊपर अशोक वाटिका 
उजाड़ने के आरोप में वन विभाग
द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?

-
आपके सहयोगी श्री सुग्रीव पर अपने भाई
का राज्य हड़पने का आरोप है|....क्या आपने
इसकी जांच करवाई?

-
क्या ये सच है कि सुग्रीव की राज्य हड़पने
की साजिश के मास्टर माइंड आप है?

-
आप चौदह साल तक वनवास में रहे...आपको अपने खर्चे चलाने के लिए फंड कहाँ से
मिले?

-
क्या आपने उस फंड का ऑडिट करवाया है?

-
आपने सिर्फ रावण पर हमला क्यों किया,जबकि राक्षस और भी थे? क्या ये
लंका की डेमोक्रेसी को अस्थिर करने
की साजिश थी?

-
क्या ये सच नहीं है कि रावण को परेशान
करने के मकसद से आपने उनके परिवार के
निर्दोष लोगो जैसे कुम्भकरण पर
हमला किया?

-
क्या आपकी टीम के हनुमान
द्वारा संजीवनी बूटी की जगह पूरा पहाड
उखाड़ लेना सरकारी जमीन के साथ छेड़छाड़
नहीं?

-
क्या ये सच नहीं कि आपने हमले से पहले
समुद्र पर पुल बनाने का ठेका अपने
करीबी नल और नील को नहीं दिया?

-
आपने पुल बनाने के लिए
छोटी छोटी गिलहरियों से काम
करवाया...क्या इसके लिए आप पर बाल
श्रम कानून के तहत
मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?

-
आपने बिना किसी पद पर रहते हुए युद्ध के
समय इन्द्र से सहायता प्राप्त की और
उनका रथ लेकर रावण पर हमला किया..क्या आप इन्द्र की टीम ए है?

-
इस सहायता के बदले में क्या आपने इन्द्र
को ये वादा नहीं किया कि अयोध्या का राजा बनने
के बाद आप उन्हें अयोध्या के आस पास
की जमीन दे देंगे?

-
आप युद्ध में अयोध्या से रथ न मंगवा कर
इन्द्र से रथ लिया.... क्या ये इन्द्र
की कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से
किया गया?

-
क्या आपने जामवंत को सहायता के बदले
राष्ट्रपति बनाने का वादा नहीं किया?विभीषण अपने टीम में शामिल करके आपने
दल-बदल क़ानून का सरासर उलंघन
नहीं किया ?

-
और आखिरी सवाल, कि आपने भरत
को राजा बनाया ...क्या आपको अपनी नेतृत्व क्षमता संदेह था?

November 02, 2012

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने वाले मुफ्त सॉफ्टवेयर:


दोस्तों आइए जानते हैं कुछ मुफ्त सॉफ्टवेयर टूल्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने पर्सनल कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं।

Malwarebytes: अगर कंप्यूटर में वायरस, स्पाईवेयर या किसी दूसरी किस्म की सिक्योरिटी समस्या का अंदेशा है, तो यह छोटा-सा टूल उसे दूर कर सकता है। इसे इंस्टॉल करके आप भविष्य में वायरस, स्पाईवेयर या की-लॉगर जैसी अप्रिय स्थितियों से बच सकते हैं। आकार में छोटा यह एक बहुत ही मजबूत सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो फ्री में उपलब्ध है।यह सिस्टम में मौजूद मेलवेयर्स का सफाया कर देगा।
malwarebytes.org

Revo Uninstaller: अगर आप विंडोज में इंस्टॉल किए गए किसी सॉफ्टवेयर को हटाना चाहते हैं, तो कंट्रोल पैनल में प्रोग्राम्स सेक्शन में जाकर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी फाइलें नहीं हटती, कुछ रह जाती हैं। रेवो अनइंस्टॉलर यह काम बखूबी करता है। वह ऐसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी तमाम फाइलों, फोल्डरों और सेटिंग्स को मिटा देता है। इसका फ्री वर्जन एक महीने तक सभी फीचर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
revouninstaller.com

Duplicate Files Searcher: अपनी फाइलों और फोल्डरों को सहेजने, बैक-अप लेने, दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों के आदान प्रदान या कई बार कंप्यूटर फॉर्मेट करने के कारण सिस्टम में एक ही फाइल की कई कॉपी बन जाती हैं। उनमें से कुछ बीच-बीच में संशोधित भी हो जाती हैं, जबकि कुछ वैसी ही पड़ी रहती हैं। यानी कौन-सी नई है, कौन-सी पुरानी, कौन-सी छोटी, कौन-सी बड़ी और कौन-सी सबसे ज्यादा अपडेटेड। इस समस्या का समाधान कर सकता है Duplicate Files Searcher जो सिस्टम में डुप्लीकेट फाइल को खोज, उनके बीच तुलना कर गैरजरूरी फाइलों को डिलीट करने की सुविधा देता है।
tinyurl.com/3ubwjmg

update Checker: ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने उत्पाद के नए वर्जन और अपडेट जारी करती हैं, लेकिन बहुत कम यूजर बार-बार उनकी वेबसाइट पर जाकर उन्हें देखने का वक्त निकाल पाते हैं। इस लिहाज से update Checker उपयोगी साबित हो सकता है। यहां जाकर आप पता लगा सकते हैं कि जरूरत के सॉफ्टवेयर का कोई अपडेट तो नहीं आया।
filehippo.com/updatechecker

Stickies: यह असल में स्टेशनरी की दुकान पर मिलने वाले पीले रंग के स्टिकी नोट्स (पोस्ट इट) पर आधारित है। अगर आप अधूरे कामों, जरूरी तारीखों, बैठकों आदि को भूल जाते हैं, तो यह सॉफ्टवेयर इस समस्या को हल करने में मदद करेगा। आम सॉफ्टवेयरों के उलट, स्टिकीज के जरिए बनी फाइलों को अलग से खोलने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि वे खुली हुई ही मॉनीटर की स्क्रीन पर चिपकी रहती हैं। इन्हें आसानी से इधर-उधर खिसकाया, मिनीमाइज या बंद भी किया जा सकता है। ये महत्वपूर्ण कामों को याद रखने में मददगार है।
zhornsoftware.co.uk/stickies

FontViewOK: सही वक्त पर सही फांट चुनने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इस सॉफ्टवेयर में आप पसंद का कोई भी टेक्स्ट अलग-अलग फांट्स में देखकर उनके बीच तुलना भी कर सकते हैं। इसके लिए सॉफ्टवेयर में दो अलग-अलग विंडोज भी बनाने की सुविधा है। एक तरफ एक फांट का टेक्स्ट और दूसरी तरफ दूसरे फांट का टेक्स्ट देखकर आप पसंद के फांट का चुनाव कर सकते हैं।
softwareok.com

Revo Uninstaller: अगर आप विंडोज में इंस्टॉल किए गए किसी सॉफ्टवेयर को हटाना चाहते हैं, तो कंट्रोल पैनल में प्रोग्राम्स सेक्शन में जाकर उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर से जुड़ी सारी फाइलें नहीं हटती, कुछ रह जाती हैं। रेवो अनइंस्टॉलर यह काम बखूबी करता है। वह ऐसे सॉफ्टवेयर से जुड़ी तमाम फाइलों, फोल्डरों और सेटिंग्स को मिटा देता है। इसका फ्री वर्जन एक महीने तक सभी फीचर्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
revouninstaller.com

resource: http://www.bhaskar.com