September 2012

Social Icons

September 10, 2012

अपनाये वेब ब्राउजिंग के कुछ नए तरीके:

प्रिय मित्रो जैसा की आपको मालूम है की गुल्लक की हमेशा से ये कोशिश रहती है की नयी जानकारियां जो गुल्लक के हाथ लगी है (चाहे कही से भी) वो आपतक अवश्य पहुचाये| इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज आपको बता रहे है किस तरह आप अपने ब्राउजर्स में थोडा सा बदलाव कर वेब ब्राउजिंग को सुखद अनुभव में बदल सकते है, और इनकी मदद से समय की काफी बचत भी कर सकते है|

आप तो जानते ही है कि आज लगभग हर काम कंप्यूटर पर हो रहा है। ऐसे में अक्सर वेब ब्राउजिंग के दौरान कोई न कोई समस्या आ जाती है। मसलन यूआरएल बार गायब हो जाता है, तो बुकमार्क सिंक करने में परेशानी होती है। इसके अलावा बार-बार कमांड देने के लिए माउस क्लिक करना पड़ता है, लेकिन कुछ प्रोग्राम और एप्लीकेशन की मदद से आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते है|
कौन से? आईये देखते है-

सिंक करें बुकमार्क: जिन वेबसाइट्स को हम लगभग हर रोज देखते हैं, उसे बुकमार्क में सेव कर लेते हैं। इस तरह हर रोज उस साइट का यूआरएल आईडी टाइप करने से बच जाते हैं। लेकिन अलग-अलग ब्राउजर पर अलग से बुकमार्क क्रिएट करना पड़ता है। ऐसे में एक्समार्क्‍स सॉफ्टवेयर विभिन्न ब्राउजर्स पर बुकमार्क सिंक करने की सुविधा देता है। मसलन आप इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स, क्रोम और सफारी सरीखे ब्राउजर्स पर बुकमार्क सिंक कर सकते हैं। इसके लिए बस एक्समार्क्‍स (xmarks) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। एक्समार्क्‍स क्लाउड में सभी बुकमार्क्‍स सेव करता है, जिससे आप उसे कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बगैर अकाउंट खोलें साइट: किसी साइट पर रजिस्ट्रेशन कराना सिरदर्द सा लगता है। लेकिन बगमीनॉट (bugmenot) बगैर रजिस्ट्रेशन विभिन्न वेबसाइट्स ऐसेस करने की सुविधा देता है। इसके लिए इस साइट पर जाकर पसंदीदा साइट का नाम डालें। ऐसा करते ही यह पहले से दर्ज यूजर नेम और पासवर्ड का विकल्प सुझाता है। आप किसी का चयन कर संबंधित वेबसाइट पर बगैर रजिस्ट्रेशन कराए सर्च कर सकते हैं। हां, अगर कंटेंट पेड है, तो उसके लिए पैसा खर्च करने से आप कतई नहीं बच सकते।

विज्ञापनों पर लगाएं रोक: ब्राउजर्स में ‘पॉप अप ब्लॉकर’ दिया जाने लगा है, लेकिन विज्ञापनों से बचना मुश्किल होता है। ऐसे में ‘एड ब्लॉकर’ यहां मददगार साबित होगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर, फायरफॉक्स, क्रोम और सफारी का इस्तेमाल करने वाले (adblock) सुविधा का लाभ ले सकते हैं

पासवर्ड का झंझट खत्म: अलग-अलग साइट के लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखने के झंझट से छुटकारा पाने के लिए lastpass की मदद ले सकते हैं। यह एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी, आईओएस, सिंबियन, वेबओएस और विंडोज 7 फोन डिवाइस पर भी काम करता है। इसके लिए पहले इसे इंस्टॉल कर लें। इसके बाद यूजर जब भी