June 2011

Social Icons

June 30, 2011

बरसात के मौसम में प्यार

लगता है इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में प्यार जैसी नाजुक भावना को महसूस करने और व्यक्त करने के लिए आपके पास समय ही कहां है?
पर, जिनके लिए आपके दिल में बेइंतहा प्यार है, जिनकी आपको परवाह है, उन्हें इसी भागमभाग में उस प्यार का अहसास कराना भी जरूरी है वरना दूसरा साथी जो अपेक्षाकृत कम व्यस्त है इसका गलत अर्थ निकालेगा। वह इस दूरी को उपेक्षा का नाम देगा और इस आधार पर रिश्ते में दरार आ सकती है। 
बरसात के मौसम में प्यार का मजा ही अलग है। बारिश को प्यार के लिए सबसे आदर्श मौसम माना गया है। पुराने साहित्य में सावन और बारिश में मिलन के किस्से बड़ी खूबी से पेश किए गए हैं। फिल्मों में भी बरसात के मौसम में रोमांस के दृश्य बड़ी दिलचस्पी से फिल्माए जाते हैं।
तो क्यु ना
सुंदर सी छतरी में साथ-साथ, आधे-आधे भीगें। और इस बहकते मौसम में बारिश के सारे फिल्मी गाने गुनगुनाते हुए बारिश के दिनों को दिलकश बनाया जाए..

June 04, 2011

मैं सोचता रहता हूं...

काश, आज हमारा ऑफिस गांव में होता...नाश्ता करके घर से निकलते और खरामा- खरामा टहलते हुए ऑफिस पहुंच जाते जो कि घर से दस कदम की दूरी पर होता। रास्ते में साइकिल से शहर जाते स्कूल के गुरु जी से दुआ- सलाम भी कर लेते। ऑफिस जाकर कुर्सी- टेबल बाहर निकालते और नीम पेड़ के नीचे, गुनगुनी धूप में काम करने बैठ जाते। पास की गुमटी से चूल्हे में लकड़ी जला कर बनाई अदरकवाली चाय भी आ जाती। चाय आती तो साथी भी आ जाते, अखबार भी ले आते। फिर अखबार में छपी दुनिया भर की खबरों पर चर्चा की जाती, सुबह सुने समाचार को “ब्रेकिंग न्यूज” की तरह पेश किया जाता और दिल्ली के लोगों की हंसी उड़ाई जाती कि बेचारे बिना पेट्रोल के ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं।  काश.....

June 03, 2011

Friends Never Change....


ज़रा गौर फरमाइए...
Result अगर अच्छा हो तो:
Teacher- Hoshiyar bachcha hai
Maa-Bhagwan ki kripa hai
Papa-Beta kiska hai

DOST- Chal daaru pite hain
Result अगर खराब हो तो:
Teacher-Padhai mein dhyan hi nahi
Maa-Aag lage is mobile mein
Papa-Laad pyar ne bigaad diya

Dost-Chal daaru pite hain
जनमदिन पर:
Maa-Jug jug jiye mera beta
Papa-Hamesha age bade
 
DOST-Chal daaru pite hain
प्यार में धोखा खाने पर:
Maa-Beta bhul ja usko
Papa-Mard ban

DOST- Chhod Yaar chal daaru pite hain
Moral: Duniya badal jati hai par DOST kabhi nahi badalte..