March 2011

Social Icons

March 17, 2011

भारत का राष्ट्रीय गान

भारत, जन गण--मन के राष्ट्रीय गान महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गया था और 24 जनवरी 1950 को भारत की संविधान सभा ने अपनाया. जन गण--मन पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में था 27 दिसम्बर 1911 को गाया. गाने, जन गण--मन, पाँच पद होते हैं. प्रथम छंद राष्ट्रीय गान का गठन किया. राष्ट्र गान का पूर्ण संस्करण का खेल समय लगभग 52 सेकंड है. भारत का राष्ट्रीय गान इस प्रकार है,
उन्होंने कहा:-


"Jana-gana-mana-adhinaayaka, jaya he
Bhaarata-bhagya-vidhaataa
Punjab-Sindhu-Gujarata-Marathaa
Draavida-Utkala -Banga Vindhya-Himachala-Yamuna-Gangaa
Uchchala-Jaladhi-taranga
Tava shubha naame jaage
Tava shubha ashisha maange
Gaaye tab jaya gaatha
Jana-gana-mangala-daayaka jaya he
Bharata-bhagya-vidhataa
Jaya he, jaya he, jaya he
Jaya jaya, jaya, jaya he!! "
 


यहां टैगोर के छंद भारतीय राष्ट्रीय गान का अंग्रेजी प्रतिपादन है :-


"Thou art the ruler of the minds of all people, of India's destiny. Thy name rouses the hearts of Punjab, Sindh, Gujarat and Maratha, of the Dravida and Orissa and Bengal it echoes in the hills of the Vindhyas and Himalayas, Mingles in the music of Jamuna and Ganges and is chanted by the waves of the Indian Sea. They pray for thy blessings and sing thy praise. The saving of all people waits in thy hand, thou dispenser of India's destiny victory, victory, victory, victory to thee."
 

March 07, 2011

मै नही हू तो कुछ नही

मै घर की रंगीन चारदीवारी मॆं
क़ैद सी एक औरत, या सजा हुआ कोई फानूस
मै अपने घर की रौनक हू
या शायद घर वालो का गुरूर

मै घर को बनने वाली एक कड़ी या
दिवारू पर लगी हुई एक पैंटिंग
अनेको चटकीले रंगो से सजी
ओर हरियाली से खूबसूरत रंगो मै सनी ,

मै क्या हू? मुझसे ना पूछ ए मेरे खुदा,
आज तक खुद को समझ ना पायी,
मै नही हू तो कुछ नही ह,
मै हू तो घर मै रोनक ह!

पर मेरे चेहरे पर क्यों रौनक नही ह
मै क्यों एक मूरत सी कोने मै पडी हुई
मै क्यों एक बुत सी कमरे मै सजी हुई
मै क्यों चुप सी खामोश पड़ी हुई!

जब तुम जान जाओ मै क्या हू,
मुझे भी बता देना, जब मेरे हँसने पर,
तुम कोई पाबन्दी ना लगाओ तो हँसा देना,
ओर जब लगे इस मूरत की जरूरत नही तो बाहर फीकवा देना